Friday, June 3, 2016

पैसे बनाने की मशीन.....Your Money Machine






कल हमने बात की थी पैसे बनाने की मशीन के बारे में तो आज अपने वादे के अनुसार उस मशीन से आप का परिचय करवाऊंगा .
लेकिन उसके पहले वास्कोडिगामा से मिलने वाले आपके गिफ्ट का कैलकुलेशन कर के आपको बताने का वादा किया था.

पर उस से पहले ये बताइए की क्या आप का कैलकुलेटर वो रकम बता पाया जो आपको वास्कोडिगामा से मिलने वाले गिफ्ट के रूप में मिलेगी ??

क्या कह रहे हैं ?? नहीं बता पाया ...

अच्छा चलिए मै ही बताता हूँ.... 1 पैसे 518 वर्ष में 8% के चक्रव्रिधि ब्याज (कंपाउन्डिंग इंटरेस्ट ) से बढ़ कर आज 1 करोड़ नहीं .....10 या 100 या 1000 करोड़ नहीं इस से कहीं ज्यादा हो चुके हैं.....

तो 1 पैसा आज बढ़ कर  205828420926236000 पैसे हो गया है 
मतलब 2058284209262360 रूपये 

पढने की कोशिश कीजिये...नहीं पढ़ पा रहे हैं...कोई बात नहीं इन्टरनेट का जमाना वहां सब मिल जाता है..चलिए वहीँ से पता करते हैं...
http://www.calculator.org/calculate-online/mathematics/text-number.aspx

कोई बात नहीं यह बोल रहा है की नहीं बता पायेंगे...कोई दूसरा ट्राई करते हैं.

http://www.easysurf.cc/cnvert18.htm

क्या !!!! ये भी नहीं बता पा रहा....बाप रे इतना पैसा की इन्टरनेट भी फेल हो गया ...

चलो और ट्राई करें..,,

http://www.calculatorsoup.com/calculators/conversions/numberstowords.php

पता चल गया...Two hundred five quadrillion, eight hundred twenty-eight trillion, four hundred twenty billion, nine hundred twenty-six million, two hundred thirty-six thousand paise .

तो वास्कोडिगामा का 1 पैसा 8% की ब्याज पर 518 वर्षों में इतना बढ़ गया की पढना मुश्किल हो जाये.

ऐसा क्या हुआ ????

इसके पीछे कौन सी ताकत है ??

किसने 1 पैसे को 8% की ब्याज पर 518 वर्षों में इतना बढा दिया कि पढना मुश्किल हो जाये??

जी हाँ इस अदृश्य ताकत का नाम है .... पॉवर ऑफ़ कंपाउन्डिंग 

A=P(1+r)^n


और यही वो पैसे बनाने की मशीन है ...


अब आप समझ गए होंगे की क्यूँ आइन्स्टीन ने इसे दुनिया का आठवां आश्चर्य और सबसे बड़ा अविष्कार कहा था. पॉवर ऑफ़ कंपाउन्डिंग समय के साथ बहुत शक्तिशाली हो जाती है

और अब आप को भी लग रहा होगा सच में ये कितनी शक्तिशाली है...जिसने 1 पैसे को इतना बड़ा  बना दिया की कोई पढ़ ना सके.

 इसी के बारे में आइन्स्टीन ने इतनी बड़ी-बड़ी बातें लिखी थी.

कंपाउन्डिंग इंटरेस्ट की ताकत आप नीचे दिए गए टेबल से और समझिये..


निवेश की गई रकम - 1 लाख रुपये 

रेट ऑफ़ रिटर्न
1 लाख रूपये की फ्यूचर वैल्यू
5 वर्ष
10 वर्ष
15 वर्ष
20 वर्ष
25 वर्ष
30 वर्ष
8%
146933
215892
317217
466096
684848
1006266
10%
161051
259374
417725
672750
1083471
1744940
12%
176234
310585
547357
964629
1700006
2995992
15%
201136
404556
813706
1636654
3291895
6621177


१ लाख रुपये 12% की कंपाउन्डिंग से अगर बढे तो  5 वर्ष में 1.76 लाख ही होता है लेकिन 20 वर्ष में 9.64 लाख और 30 वर्ष में लगभग 30 लाख रुपये.


अगर वही १ लाख रुपये 15% के कंपाउन्डिंग रेट से बढे तो 30 साल में  66 लाख रुपये हो जाते हैं.

तो समय के साथ कंपाउन्डिंग इंटरेस्ट की ताकत जादू की तरह काम करती है और उसकी ग्रोथ समय बढ़ने के साथ बहुत तेज होने लगती है.


इसलिए पॉवर ऑफ़ कंपाउन्डिंग का इस्तेमाल आप भी करिए...इन्वेस्ट करिए.... समय दीजिये .... ये पैसे बनाने की मशीन आपके पैसे को समय के साथ बहुत बढ़ा सकती है लेकिन जरुरी है आप आइन्स्टीन की बातों को आज  गाँठ बांध लें 

"Compounding Interest is the eighth wonder of the world. He who understands it, earns it.... he who does not.... pays it."
"जो समझता है वो कमाता है और जो नहीं समझता वो चुकाता है."

मेरा इस  ब्लॉग को लिखने का यही उद्देश्य है कि इस ब्लॉग को पढने वाले लोग कंपाउन्डिंग इंटरेस्ट की ताकत को समझे और इसका फायदा उठायें .... इस को अपना दोस्त बनाये ना की चुकाने वाला बने और अपना वेल्थ डिस्ट्रॉय करें और इसको अपना दुश्मन बना लें.

यह वाक्य आपके जिन्दगी का सबसे महत्वपूर्ण वाक्य हो सकता है... कंपाउन्डिंग इन्टरेस्ट को अपना साथी बनाइये...दुश्मन नहीं.

जब आप निवेश करते हैं तो यह आपके लिए वेल्थ क्रिएशन करता है , लेकिन जब आप लोन लेते हैं तो यह आपकी  सम्पति का दुश्मन बन जाता है और आपकी वेल्थ डिस्ट्रॉय करता है.

याद रखिये ....ऐसी सम्पति बनाने के लिए लोन लीजिये, जब आप लोन पे दिये गए ब्याज से ज्यादा उस सम्पति से बना सकते हों. अगर आप की उस सम्पति से कमाई  ब्याज से कम है तब कभी ना लीजिये लोन .... कभी उपभोग की वस्तुएं, ऐसो आराम के साधन खरीदने के लिए लोन मत लीजिये.

कंपाउन्डिंग इंटरेस्ट के बारे में और जानकारी के लिए youtube पर उपलब्ध ये विडियो देखिये.

https://www.youtube.com/watch?v=SKkH38hhWSo

https://www.youtube.com/watch?v=5aILRjJYxvM

हम वास्कोडिगामा की कहानी की तरह 518 वर्षों के लिए पैसे तो नहीं लगा सकते, लेकिन अपने रिटायरमेन्ट के लिए या बच्चों की पढाई के लिए या उनके लिए सम्पति निर्माण  करने के उद्देश्य से हम 5-10-15-20-30 सालों के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं.

पैसे बनाने की मशीन आप अपने घर में भी लगा सकते हैं, जरुरत है आपको इस के बारे में निर्णय लेने की सोचिये अगर 1 पैसा 8% के ब्याज दर पर इतना बढ़ सकता है तो आप 1000-2000-5000-10000 रुपये प्रतिमाह निवेश कर के कितने रुपये बना सकते हैं या एक मुस्त रकम लम्बे समय के लिए लगा के

http://www.moneycontrol.com/personal-finance/tools/magic-of-compounding-tool.html

पढ़िए छोटी-छोटी बचत का जादू...
http://arthagyanindia.blogspot.in/2016/03/2-4.html

चलिए....आज ही पैसे बनाने की मशीन अपने घर में ले आयें... सुरक्षित और उज्जवल भविष्य के लिए निवेश करें .

एक करोड़ रुपये कैसे बचायें
http://goldenageinvestments.com/crorepati.html
म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करके आप पॉवर ऑफ़ कंपाउन्डिंग  का फायदा उठा सकते हैं.

लम्बे समय में अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अगर आप इक्विटी फण्ड में निवेश करते हैं तो यह आपके लिए बहुत फलदायी हो सकता है.

म्यूच्यूअल फण्ड में आप दो तरह से निवेश कर सकते हैं
1- एक मुश्त निवेश (Lump sum Investment)- जब आप एक साथ एक बड़ी रकम लगाना चाहें.
2- सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP)- जब आप रेगुलर डिपाजिट करना चाहें.


आइये देखते हैं पिछले 10-20 सालों में म्यूच्यूअल फंड्स में 2000 रुपये मासिक  की SIP ने किस तरह के नतीजे अपने निवेशकों को दिए हैं.

20 वर्षों के परिणाम-(2 जून 2016)

Scheme NameLaunch DateAUM (Crore)Expense Ratio (%)Invested AmountCurrent ValueReturn (%)
HDFC Equity Fund - Growth Option01-01-199514,706.362.24800007680918.5423.61
Franklin India Prima Plus-Growth29-09-19947,424.522.264800007205660.3423.1
Reliance Vision Fund-GROWTH PLAN-Growth Option08-10-19953,075.272.044800005752996.5821.31
HDFC Capital Builder Fund - Growth Option01-02-19941,156.942.614800004760793.0419.8
Tata Equity Opportunities Fund Regular Plan - Growth31-03-19931,151.152.494800004432973.3319.24
ICICI Prudential Multicap Fund - Growth01-10-19941,084.942.33480000435319519.08
Taurus Starshare Growth Option29-01-1994176.552.594800003295506.4316.85
Taurus Bonanza Fund-Growth Option28-02-199522.492.74800001899211.512.34
Reliance Vision Fund-GROWTH PLAN-Bonus Option08-10-19953,075.272.044800001579060.2510.8
LIC MF Equity Fund-Growth15-04-1993320.812.834800001443682.9910.04
NSE Nifty 5003-07-1990--480000.01943533.2212.53
सोर्स: एडवाइजरखोज 

15 वर्षों के परिणाम-(2 जून 2016)

Scheme NameLaunch DateAUM (Crore)Expense Ratio (%)Invested AmountCurrent ValueReturn (%)
Franklin India Prima Plus-Growth29-09-19947,424.522.263600002155233.7921.52
HDFC Equity Fund - Growth Option01-01-199514,706.362.23600002101466.5121.23
Birla Sun Life Equity Fund - Growth - Regular Plan27-08-19982,399.482.383600001995020.8420.64
HDFC Capital Builder Fund - Growth Option01-02-19941,156.942.613600001993427.420.63
DSP BlackRock Opportunities Fund-Regular Plan - Growth16-05-2000845.572.693600001961235.1120.44
Reliance Vision Fund-GROWTH PLAN-Growth Option08-10-19953,075.272.043600001897588.1720.07
Tata Equity Opportunities Fund Regular Plan - Growth31-03-19931,151.152.493600001843430.3219.74
Tata Ethical Fund Regular Plan - Growth23-05-1996448.092.813600001819660.5219.59
ICICI Prudential Multicap Fund - Growth01-10-19941,084.942.333600001742964.4219.1
HDFC Growth Fund - Growth Option11-09-2000967.892.553600001701426.9318.82
सोर्स: एडवाइजरखोज 

10 वर्षों के परिणाम-(2 जून 2016)

Scheme NameLaunch DateAUM (Crore)Expense Ratio (%)Invested AmountCurrent ValueReturn (%)
ICICI Prudential Value Discovery Fund - Growth16-08-200411,904.022.16240000685027.8520.15
Franklin India Prima Plus-Growth29-09-19947,424.522.26240000543275.3215.8
Franklin India Flexi Cap Fund-Growth Plan02-03-20052,795.342.41240000518415.9414.92
HDFC Capital Builder Fund - Growth Option01-02-19941,156.942.61240000515470.4314.81
SBI Magnum Multiplier Fund - REGULAR PLAN -Growth26-05-20051,517.182.47240000510721.0914.64
UTI - Equity Fund-Growth Option01-08-20054,818.772.34240000502265.4214.32
Tata Ethical Fund Regular Plan - Growth23-05-1996448.092.81240000492918.5713.97
Birla Sun Life Equity Fund - Growth - Regular Plan27-08-19982,399.482.38240000490418.0713.87
L&T India Special Situations Fund-Growth Option22-05-2006931.282.24240000487325.8113.75
Birla Sun Life Advantage Fund - Regular Growth02-04-20011,086.262.5240000484122.3513.63
NSE Nifty 5003-07-1990--240000.0380018.399.01
सोर्स: एडवाइजरखोज 

5 वर्षों के परिणाम-(2 जून 2016)

Scheme NameLaunch DateAUM (Crore)Expense Ratio (%)Invested AmountCurrent ValueReturn (%)
ICICI Prudential Value Discovery Fund - Growth16-08-200411,904.022.16120000208029.2222.89
Franklin India High Growth Companies Fund - Growth Plan26-07-20074,349.172.3120000207526.5822.79
SBI Magnum Multicap Fund - REGULAR PLAN -Growth Option29-09-2005718.232.86120000195837.1920.32
Birla Sun Life Advantage Fund - Regular Growth02-04-20011,086.262.5120000194680.820.07
Franklin India Prima Plus-Growth29-09-19947,424.522.26120000191770.919.43
Invesco India Contra Fund - Growth11-04-2007212.622.43120000191031.7919.27
Birla Sun Life Equity Fund - Growth - Regular Plan27-08-19982,399.482.38120000190256.4119.1
SBI Magnum Multiplier Fund - REGULAR PLAN -Growth26-05-20051,517.182.47120000189329.918.89
Kotak Select Focus Fund - Growth11-09-20094,424.712.02120000188794.8218.77
Mirae Asset India Opportunities Fund - Growth Plan04-04-20081,803.432.39120000187565.2118.49
NSE Nifty 5003-07-1990--120000.0153071.49.98
सोर्स: एडवाइजरखोज 
कृपया यह चार्ट देख कर निवेश ना करें. निवेश करने से पहले उस स्कीम के बारे में अच्छे एक्सपर्ट से जरुर सलाह लें. 
कैसे, कब, क्यूँ, कितना और कहाँ और कितने समय के लिए  निवेश करना है ? ये सारे प्रश्न निवेश करने से पहले अपने आप से पूछें. 


Image Courtesy: freedigitalphotos.net

कृपया मेरे ब्लॉग को अपने मित्रों, परिवार के सदस्यों और परिचय के लोगों से जरुर शेयर करें. आप ऐसा करके लोगों को निवेश की सही जानकारी देने के मेरे मिशन में मेरा सहयोग करेंगे . आपके सहयोग के लिए धन्यवाद.

No comments:

Post a Comment