Arthagyan

पैसा कमाने के लिए लोग कितनी कड़ी मेहनत करते हैं उसके लिए कितना त्याग करते हैं लेकिन उसी पैसे का सही तरह से इस्तेमाल या मैनेजमेंट अक्सर लोग नहीं कर पाते. अपनी शिक्षा के दौरान मुझे इस बात की कमी बहुत महसूस होती थी कि हमारे एजुकेशन का उद्देश्य क्या है ??? अच्छा कैरिएर !!! और अच्छे कैरिएर का मतलब क्या है ??? अच्छा पैसा...लेकिन इस पैसे का क्या करना है ये ना तो किसी क्लास में पढाया जाता है और ना ही कोई हमें सिखाता है . तो जिसके लिए इतनी पढाई की इतने संघर्ष किये, इतने त्याग किये उस चीज को कैसे इस्तेमाल करना है वो तो पता ही नहीं है. इसलिए पैसा कमाना हम जब शुरू करते हैं तो वही सब करने लगते हैं जो हमें घर में या समाज में देखा होता है. और मजेदार बात यह है जिनको देख कर हम पैसे का इस्तेमाल करना शुरू करते हैं वो भी ऐसे ही होते हैं.

इसी बात ने मुझे प्रेरित किया की मै ब्लॉग के माध्यम से लोगों में मनी मैनेजमेंट की छोटी बड़ी बातें शेयर करूँ. 

इसी प्रयास को मैंने नाम दिया है अर्थज्ञान.

1 comment: