Thursday, February 23, 2017

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर हो रही धोखा धडी से सावधान


अपना खुद का घर होना हर किसी की ज़िंदगी का एक सपना होता है. बहुत से लोग ज़मीन फ्लेट की बढ़ती हुई क़ीमतों की वजह से अपना मकान ले पाने में असमर्थ हैं. और जब प्रधान मंत्री आवास योजना की घोषणा हुई तो ऐसे तमाम लोग बहुत खुश हुए कि अब उनका भी अपना घर होने का सपना पूरा हो जायेगा.

लेकिन हमारे समाज में ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो हर मौके पर ठगी करने का रास्ता निकाल लेते हैं तो आज कल ऐसे बहुत से मामले आने लगे हैं जिनको सुन कर यह अनुमान लगाया जा सकता हैं की प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा भी शुरू हो गया है।

लोगों के पास अनजाने नंबर से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से घर खरीदने के मेसेज आने लगे हैं. हो सकता है कुछ बिल्डर्स भी मोदी सरकार की बहुचर्चित प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अपने प्रोजेक्ट्स का विज्ञापन कर रहे हों ताकि बायर्स झांसे में आकर फ्लैट बुक करा लें.

कैसे बचें फर्जी-वाड़े से

अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर बिक रहे प्रोजेक्ट्स में फ्लैट बुक कराने की सोच रहे हैं तो आपको ध्यान रखना होगा कि कहीं आप किसी तरह के फर्जीवाड़े में तो नहीं फंस रहे हैं। इसलिए ध्यान रखें कि 60 वर्ग मीटर (कारपेट एरिया) से बड़े फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नहीं आते. इसके अलावा यह भी जांच लें कि बिल्डर के पास उस प्रोजेक् का अफोर्डेबल हाउसिंग सर्टिफिकेट है या नहीं. अगर यह दोनों शर्ते पूरी नहीं हो रही हैं तो समझ लीजिये यहाँ कुछ गड़बड़ है.

इस से पहले कि आप या आपका कोई जानने वाला ऐसे फर्जीवाडे में फंसे उस से पहले इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें और इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं इस के बारे में भी जान लें.

क्या है प्रधान मंत्री आवास योजना?

आवास योजना का मकसद ऐसे लोगों को अपना घर दिलाना हैं, जिनके पास अभी अपना घर नहीं है. इस योजना के तहत बहुत ही जायज़ दामों पे आप अपना घर ले पाएँगे और साथ ही साथ इस योजना के अन्तर्गत लोन लेने पर भी सरकार की तरफ से सब्सिडी है . इस परियोजना के अंतर्गत 2 करोड़ से ज़्यादा मकानों का निर्माण किया जा रहा है. पूरा निर्माण 2015 से 2022 यानी इन 7 सालों के भीतर होगा.


इस मिशन का उद्देश्य 4 कार्यक्रम घटकों के माध्यम से ज़रूरतमंद परिवारों की आवासीय आवश्यकताओं को पूरा करना है
  • ऋण से जुड़ी ब्याज सब्सिडी के माध्यम से कमजोर वर्ग के लिए किफायती आवास को प्रोत्साहन;
  • भूमि का संसाधन के रूप में उपयोग करते हुए निजी प्रवर्तकों की भागीदारी से स्लमवासियों का स्लम पुनर्वास;
  • सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रों के साथ भागीदारी में किफायती आवास
  • लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के लिए सब्सिडी
500 श्रेणी -1 के शहरों के साथ 2011 की जनगणना की हिसाब से 4041 कस्बों को भी सम्मिलित किया जायेगा
प्रधान मंत्री आवास योजना को 3 चरणों में पूरा किया जायेगा
प्रथम चरण- इस योजना में का प्रथम चरण अप्रैल २०१५ से मार्च २०१७ तक चलेगा और इस अवधि में १०० शहरों को कवर किया जायेगा
द्वितीय चरण – दूसरा चरण अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक चलेगा  इस अवधि में 200 अतिरिक्त शहरों के नाम जोड़े जाएँगे
तीसरा चरण -तीसरे चरण अप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक चलेगा इस अवधि में अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा
नोट – हर चरण में शहरों के चुनाव से लेकर उनका निर्माण भी किया जाएगा



आइए अब जानते हैं की कौन कौन इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है और आवेदन कैसे किया जाएगा


प्रधान मंत्री आवास योजना की पात्रता (Eligibility) बहुत से लोगों को अभी यह जानकारी नहीं है कि आवेदन करने के लिए क्या पात्रता होनी चहिये और इसी वजह से पात्र आवेदन नहीं कर पा रहे और अपात्र लोगों का आवेदन रद्द हो रहा है. तो आइये जानते हैं कि कौन कौन आवेदन कर सकता है-

  1. इस योजना का लाभ EWS ओर LIG श्रेणी के परिवारों को ही दिया जाएगा
    EWS श्रेणी की परिभाषा किसी परिवार को EWS श्रेणी में तभी रखा जायेगा जब उसकी वार्षिक आय 3 से ज्याद ना हो LIG श्रेणी की परिभाषा किसी परिवार को LIG श्रेणी में तभी रखा जायेगा जब उसकी वार्षिक आय 3 से 6 लाख के बीच में होगी. आवेदक को अपने आप को LIG या EWS श्रेणी का प्रमाणित करने के लिए स्वप्रमाणित हलफनामा प्रस्तुत करना होगा
  2. आवेदन परिवार की महिला के नाम से करना होगा
  3. आवेदक की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  4. अगर परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का मकान पहले से ही है तो वो इस योजना का लाभ नही उठा पाएगा
प्रधान मंत्री आवास योजना में सब्सिडी


प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म


आइये अब जानते हैं की प्रधानमंत्री आवस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको इस http://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा
  • पेज खुलने के बाद “Citizen Assesment” पे क्लिक करना है
  • यहाँ से “Slum Dweller” या “Benefits Under Other 3 Components” पे क्लिक करिए
  • नोट – “Slum Dweller” का आप्शन उनके लिए है जो अभी झुग्गी में रहते हैं बाकियों के लिए “other 3 components” का आप्शन  है
  • अपने ऑप्षन पे क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी जानकारी भरनी है
  • नोट – अंत में कैप्चा से पहले टिक मार्क जरूर लगा लें
  • सारी जानकारी सही से भरने के बाद save पे क्लिक करिए | अगर साथ के साथ प्रिंट करवाना चाहते हैं तो save and print पे क्लिक करिए.
  • इस तरह से आप इस महान योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकते हैं.

आप यहां भारतीय बैंक संघ (आई. बी. ए.) द्वारा जारी की गयी मॉडल आवेदन प्रपत्र की प्रति प्राप्त कर सकते हैं जिसकी सहायता से आप इस योजना में भाग ले सकते हैं.



कृपया इस ब्लॉग को अधिक से अधिक लोगों से शेयर करें जिस लोग इस योजना का लाभ उठा सकें और भविष्य में होने वाले किसी धोखा-धडी से भी सावधान रहें.