Monday, November 19, 2018

कैसे बचायें 20 लाख रुपये अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए



प्रत्येक माँ-बाप का यह उत्तर दायित्व होता है कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के मौके उपलब्ध कराये और अगर आप किसी बच्चे के माँ बाप हैं तो आप अवश्य ही समझ रहे होंगे की यह कितनी बड़ी और आज के ज़माने के अनुसार कितनी महँगी जिम्मेदारी है.
यह जानने के बाद भी कि बच्चों की उच्च शिक्षा बहुत अधिक महँगी है अक्सर लोग आज की जरूरतों को पूरा करने में, कल आने वाली बड़ी जिम्मेदारी को भूल जाते हैं या नजरअंदाज कर देते हैं और जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, हर साल जब एक बड़ी रकम की जरुरत पड़ती है तो अपने रिटायरमेंट फण्ड या पीएफ से पैसे निकालने, दोस्तों रिश्तेदारों से उधार लेने या बैंक से लोन लेने के ही विकल्प सामने नजर आते हैं.
उच्च शिक्षा में कितना खर्च आएगा या निर्भर करेगा कि किस विषय की शिक्षा लेनी है कहाँ लेनी है और कितने समय बाद लेनी है. लेकिन एक सामान्य उच्च शिक्षा के लिए भी आज से 10-15 वर्ष बाद कम से कम 20 लाख रुपये तो खर्च करने ही पड़ सकते हैं.
20 लाख रुपये इकट्ठा करने के लिए कितने पैसे आज आपको बचाने और निवेश करने होंगे, यह निर्भर करेगा इन तीन बातों पर- १- आप पैसे एक बार में निवेश करना चाहते हैं या हर महीने एक निश्चित रकम बचत करते हैं
२- पैसे की आवश्यकता आपको कितने समय बाद होगी, आमतौर पर बच्चे जब 18-21 वर्ष के होने पर. अगर बच्चा 2 साल का है तो आपके पास 16-18 वर्ष का समय है लेकिन यदि बच्चा 8 वर्ष का है तो 10-12 वर्ष ही बचते हैं .
३- आप कहाँ निवेश करेंगे उस पर भी निर्भर करेगा कि आपको कितनी बचत करनी होगी, अगर आप फिक्स्ड डिपाजिट या गोल्ड में निवेश करेंगे तो निश्चित तौर पर आपको निवेश ज्यादा करने होंगे और यदि इक्विटी या रियल एस्टेट में निवेश करेंगे तो बचत में भी लक्ष्य हासिल हो जायेंगे. वैसे सबसे उपयुक्त विकल्प होगा म्यूच्यूअल फण्ड के माध्यम से इक्विटी या इक्विटी ओरिएण्टेड हाइब्रिड फण्ड में निवेश करना.
अनुमानित रिटर्न - एफ डी/गोल्ड/डेब्ट एम एफ : 8%, इक्विटी एम एफ/रियल एस्टेट : 12%
अगर 18 वर्ष के बाद 20 लाख रुपये चाहिए- निवेश फिक्स्ड डिपाजिट, डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड या गोल्ड में निवेश करना है जहाँ से 8% CAGR मिलता है तो एकमुश्त 5,00,000 रुपये का निवेश करना होगा और अगर बचत और निवेश माह दर माह करनी है तो Rs.4166 रुपये की आर डी या SIP करनी होगी. लेकिन यदि निवेश माध्यम इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड कर लें और वहां से रिटर्न 12% बने तो एकमुश्त सिर्फ 2 लाख 65 हजार रुपये ही चाहिए होगी या महीने की सिर्फ Rs 2640 रुपये की SIP करनी होगी.
अगर 15 वर्ष के बाद 20 लाख रुपये चाहिए- निवेश फिक्स्ड डिपाजिट, डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड या गोल्ड में निवेश करना है जहाँ से 8% CAGR मिलता है तो एकमुश्त 6,30,000 रुपये का निवेश करना होगा और अगर बचत और निवेश हर महीने करनी है तो Rs.5780 रुपये की आर डी या SIP करनी होगी. लेकिन यदि निवेश माध्यम इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड कर लें और वहां से रिटर्न 12% बने तो एकमुश्त सिर्फ 3 लाख 75 हजार रुपये ही चाहिए होंगे या महीने की सिर्फ Rs 4005 रुपये की SIP करके भी 20 लाख रुपये इकट्ठा किये जा सकते हैं.
अगर 10 वर्ष के बाद 20 लाख रुपये चाहिए- निवेश फिक्स्ड डिपाजिट, डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड या गोल्ड में निवेश करना है जहाँ से 8% CAGR मिलता है तो एकमुश्त 9,25,000 रुपये का निवेश करना होगा और अगर बचत और निवेश हर महीने करनी है तो Rs.10935 रुपये की आर डी या SIP करनी होगी. लेकिन यदि निवेश माध्यम इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड कर लें और वहां से रिटर्न 12% बने तो एकमुश्त सिर्फ 6 लाख 50 हजार रुपये ही चाहिए होंगे या महीने की सिर्फ Rs 8695 रुपये की SIP करनी होगी.
अगर 7 वर्ष के बाद 20 लाख रुपये चाहिए- निवेश फिक्स्ड डिपाजिट, डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड या गोल्ड में निवेश करना है जहाँ से 8% CAGR मिलता है तो एकमुश्त 11,50,000 रुपये का निवेश करना होगा और अगर बचत और निवेश माह दर माह करनी है तो Rs.17850 रुपये की आर डी या SIP करनी होगी. लेकिन यदि निवेश माध्यम इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड कर लें और वहां से रिटर्न 12% बने तो एकमुश्त 9 लाख रुपये ही चाहिए होंगे या महीने की Rs 15310 रुपये की SIP करनी होगी.

एक बहुत महत्वपूर्ण बात आपने देखी होगी कि जैसे-जैसे समय कम होता जा रहा है उतने ही ज्यादा पैसे निवेश करने पड़ रहे हैं. इसलिए जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी बच्चो की उच्च शिक्षा के लिए निवेश करना शुरू करिये, जिस से की भविष्य में आपके ऊपर ज्यादा बोझ ना पड़े और आपके बच्चे अपने सपनों की उड़ान और मंजिलो के बीच पैसे की परेशानी ना आये. निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकारों से जरुर विमर्श करें.