Tuesday, October 16, 2018

बिग बिलियन डे-ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से आप कैसे फायदा उठायें ?

2 बिलियन डॉलर का टर्नओवर सिर्फ 4-5 दिनों में, जी खोल के खर्च किया इंडिया ने 10-15 अक्टूबर के बीच में.
पेश है, फ्लिप्कार्ट बिग बिलियन सेल और अमेजॉन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य-
# पिछले साल के कुल टर्नओवर 1.5 बिलियन डॉलर की तुलना में इस साल टर्नओवर में 33% की बढ़त हुई. अनुमानों के अनुसार इस वर्ष यह आंकड़ा 2 बिलियन डॉलर रहा.
# अमेजॉन के अनुसार उन्हें जो ऑर्डर मिले उसमे 63% ऑर्डर टियर 2 और टियर 3 शहरों से मिले
# अमेजॉन का दावा है कि उसके प्लेट फार्म पर शाओमी के 10 लाख फोन 1 दिन में बिके # अमेजॉन पर वनप्लस ने 1 दिन में 400 करोड़ रुपये के फोन बेचे # 48 घंटे में सारे अमेजॉन इको बिक गए # फ्लिप्कार्ट के अनुसार सेल में 2.5 करोड़ लोगों ने उनके प्लेटफार्म से खरीददारी की # फ्लिप्कार्ट सेल में कुंभ मेले से 5 गुना ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है # फ्लिप्कार्ट पर एक दिन में 30 लाख मोबाइल फोन बिके # फ्लिप्कार्ट पर हर सेकंड में 5 जोड़ी जूते बिके # फ्लिप्कार्ट पर हर मिनट में 50 जूसर मिक्सर बिके # फ्लिप्कार्ट पर हर घंटे 120 आई पैड बिके # 27 अंतर-रास्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को प्रकाशित करने के बराबर एल ई डी बल्ब बिके
# इस सेल में हुई खरीद से एवरेस्ट से 15 गुना ऊंची वॉशिंग मशीन की ढेर लग सकती है
# भारत में जितने हाथी हैं उनके भार के बराबर फैशन प्रोडक्ट्स फ्लिप्कार्ट ने इस सेल में बेचे.
अब बात आती है ये आंकड़े मै आप से क्यूँ शेयर कर रहा हूँ ? इसलिए कि एक तरफ लोग बोलते हैं लोगों के पास पैसे नहीं है, देश में मंदी का माहौल है, महंगाई के कारण लोग पैसे नहीं बचा पा रहे, तेल के दाम बढ़ने से लोगों का हाल बुरा है और दूसरी तरफ 15000 करोड़ रुपये का टर्नओवर सिर्फ 4-5 दिनों में. अब अगर इसे बुरा हाल कहें,अगर इसे मंदी कहते हैं तो ऐसी मंदी हमेशा देश में बनी रहे. जब की सच्चाई यह भी है की इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों को छोड़ दें तो ज्यादातर महंगे सामान जैसे गाड़ी, गहने, फर्नीचर, डिजायनर कपडे इत्यादि सामान लोग लोकल मार्केट से ही खरीदते हैं. आंकड़े तो आप ने देख लिए अब प्रश्न यह है कि आप इन ऊपर दिए गए आंकड़ों से लाभ उठा पाते हैं या खर्चे और EMI के बोझ में फिर से अपने कामों में व्यस्त हो जाते हैं या कुछ और सामान खरीदने की नई लिस्ट तैयार करते हैं और उसके लिए पैसे कहाँ से आयेंगे इसके बारे में सोचते हैं या आप यह सोचते हैं कि लोग इतने पैसे खर्च कर रहे हैं वो जा कहाँ रहे हैं?? वो पैसे वापस आपके पास कैसे आ सकते हैं ? वो जा रहे हैं बड़े कॉर्पोरेट्स की कमाई बढ़ाने में,अगर आप इन कम्पनियों में पार्टनर होते तो अप्रत्यक्ष रूप से ये पैसे आपके पास भी आ सकते थे
तो सार यह है इन सब बातों का देश में कहीं मंदी नहीं है सब जी खोल के खर्च कर रहे हैं और आने वाले समय में ये खर्चे और बढ़ेंगे. अगर इंडिया आने वाले समय में और खर्च करेगी तो कॉर्पोरेट्स की कमाई और बढ़ेगी और अगर कॉर्पोरेट्स के कमाई बढ़ेगी तो उनके शेयर के दाम भी बढ़ेंगे.
अगर आपकी सोच है इन कम्पनियों के प्रॉफिट में हिस्सेदार बनने की इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करिए. पिछले 1 महीने में मार्केट में बड़ी गिरावट आई है और इस समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड 100 सबसे बड़ी कम्पनियों में से 60 कम्पनियों के शेयर 28 अगस्त के स्तरों से 10-40% से नीचे की दरों पर ट्रेड हो रहे हैं. मार्केट में आई इस सेल का फायदा उठाइये, इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में 5 साल से ज्यादा समय अवधि के लिए निवेश करिए जिससे की अगले वर्षों में कॉर्पोरेट्स की कमाई जब अन्य लोगों के खर्चे से बढे तो उसका फायदा आप उठा सकें. सिर्फ उपभोक्ता ही न बने रहिये,सिर्फ बैंक को EMI ही न देते रहिये, सिर्फ हर दिवाली में घर के लिए बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स, गाड़ियाँ और गहने ही न खरीदते रहिये. इस बार दिवाली में SIP करिए या STP करिये और अगर 5 साल या उस से ज्यादा दिन के लिए निवेश करना है तो एक साथ भी निश्चिंत होकर इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे लगाइये. हैप्पी इन्वेस्टिंग


https://www.moneycontrol.com/news/business/markets/early-diwali-sale-63-of-top-100-companies-available-at-10-40-discount-3026521.html

No comments:

Post a Comment