फाइनेंसियल हेल्थ चेक-अप, कितने फिट हैं आप ?
Personal Financial Fitness Test
जब भी हम कोई काम करते हैं तो समय समय पर उस काम का मूल्यांकन करते रहना चाहिए जिस से जो हमने गलतियां की हैं उस से सीख सकें और हमे यह भी पता चले सके की हम सही रास्ते पर चल रहे हैं या नहीं. जैसे पढाई के समय हमें रेगुलर टेस्ट देते रहना चाहिए, स्वस्थ रहने के लिए रेगुलर हेल्थ चेकअप कराना चाहिए वैसे ही फाइनेंसियल हेल्थ चेकअप भी रेगुलर करते रहना चाहिए. आइये हम फाइनेंसियली फिट होने के लिए नीचे दिए हुए 10 सवालों का जवाब अपने आप को देते हैं और पता करने की कोशिश करते हैं की हमे कहाँ पर हैं और आगे हमे क्या करना चाहिए.
क्या आप को अपने महीने के खर्चे का अनुमान है ? क्या आप किसी फाइनेंसियल इमरजेंसी के लिए हमेशा तैयार रहते हैं? क्या आप की बचत उतनी है जिस से आप के परिवार का भविष्य सुरक्षित हो ? क्या आपने इतने पैसे बचाए हैं की अपने बच्चों के हायर एजुकेशन में होने वाले बड़े खर्च आसानी से उठा सके ? क्या आपने रिटायरमेंट के बाद आपके खर्चे कैसे चलेंगे उसके लिए सेविंग की है ? क्या आपकी फाइनेंसियल प्लानिंग और पैसे का उपयोग करने वाली आदतें ऐसी है जो आपको और आपके परिवार को सुरक्षित भविष्य की गारंटी दे सकते हैं ?
Image source: www.freedigitalphotos.net
नीचे दिए हुए सवालों का उत्तर दीजिये, आप स्वयं जान जायेंगे कि फाइनेंसियली आप कितने फिट हैं?
1- आपके पास कितने महीने का खर्च चलाने के लिए इमरजेंसी फण्ड कैश या लिक्विड सम्पति में है?
a. 6 महीने के खर्च के बराबर
b. 3-5 महीने के खर्च के बराबर
c. 1-2 महीने के खर्च के बराबर
d. इमरजेंसी फण्ड क्या होता है ?
2. आप महीने में अपनी इनकम का कितना % सेविंग करते हैं ?
a. इनकम का 40%
b. इनकम का 20-40%
c. इनकम का 10-20%
d. इनकम से ज्यादा खर्चे हैं, कुछ नहीं बचता.
3. आपने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कितने अमाउंट का लाइफ कवर (इंश्योरेंस) लिया है ?
a. सालाना इनकम के 8 गुने से ज्यादा का
b. सालाना इनकम के 2-7 गुने का
c. सालाना इनकम के बराबर या उस से कम
d. लाइफ इंश्योरेंस नहीं लिया है
4. लोन के रिपेमेंट में कितनी रकम खर्च होती है ?
a. कोई लोन नहीं है
b. मासिक आमदनी का 10-30%
c. मासिक आमदनी का 30-50%
d. इनकम का 50% से ज्यादा
5. अपनी मासिक आमदनी का एक तय हिस्सा आप रेगुलर इन्वेस्ट करते हैं.
a. हमेशा
b. अक्सर
c. कभी-कभी
d. कभी नहीं
6. आपके रेगुलर इन्वेस्टमेंट में शामिल है
a. इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में SIP
b. RD, FD, Bond, डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड जैसे सुरक्षित विकल्प
c. कम्पनी के शेयरों में डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट
d. साल के अंत में टैक्स बचने के लिए कहीं भी
7. आपके घर में अगर मेडिकल इमरजेंसी आ जाये तो उसका खर्चा कहाँ से होगा?
a. 5-10 लाख का मेडिकल इंश्योरेंस है, उस से
b. एम्प्लायर ने मेडिकल कवर दिया है उस से
c. सेविंग अकाउंट या इमरजेंसी फण्ड से
d. पता नहीं, लोगों से उधार लेकर
8. आपके घर के मासिक खर्च ज्यादातर किन मदों में होते हैं?
a. खाना, घर का किराया, फीस और जरुरी यूटिलिटी बिल
b. बेसिक खर्चे और कभी कभी मौज मस्ती
c. मौज मस्ती, खाना-पीना, घूमना, कपडे खरीदना आदि
d. जो भी मन में आये वो करना, कमाने का फायदा क्या जब खर्च ना करो
9. क्रेडिट कार्ड का बिल या लोन रिपेमेंट आप कैसे करते हैं?
a. हमेशा पूरा बिल या EMI टाइम से चुकाते हैं
b. कभी-कभार ऐसा देय डेट के बाद चुकाते हैं
c. साल में एक-आध बार देय डेट के बाद चुकाते हैं
d. अक्सर देय डेट के बाद चुकाते हैं क्यूंकि पैसे कम पड जाते हैं
10. आप अपने फाइनेंसियल गोल्स (रिटायरमेंट, बच्चो की पढाई, शादी, घर या गाड़ी) के लिए अलग-अलग इन्वेस्टमेंट करते हैं
a. सारे फाइनेंसियल गोल्स के लिए टारगेट अमाउंट और टाइम के अनुसार अलग-अलग इन्वेस्टमेंट करता हूँ
b. किसी एक या दो गोल्स के लिए रेगुलर इन्वेस्टमेंट करता हूँ.
c. इन्वेस्टमेंट तो करता हूँ लेकिन कोई गोल्स बना के नहीं.
d. ऐसे तो मैंने कभी सोचा ही नहीं, ये क्या होता है?
ऊपर दिए हुए 10 सवालों के अपने जवाब एक सादे पेपर पर नोट कर लीजिये. यदि आपने a आप्शन चुना है तो 3 पॉइंट्स दीजिये, b चुना है तो 2, c चुना है तो 1 और d चुना है तो 0 पॉइंट्स दीजिये.
अगर आपका स्कोर 26-30 है तो आप एक दम फिट हैं आप अपने फाइनेंसियल फिटनेस का राज ब्लॉग में कमेंट करके जरुर शेयर करें, आपके अनुभवों से औरों को लाभ होगा.
अगर आपके स्कोर 20-25 के बीच में है तो आप की गाड़ी सही रस्ते पर है लेकिन यहाँ से आपने थोड़ी भी गड़बड़ की तो आप मुश्किल में पड सकते हैं इसलिए आपको जरुरत है थोड़े से मार्ग दर्शन की.
अगर स्कोर 12-20 के बीच है तो आपको चिंता करने की जरुरत है, आप बिना सोचे समझे अपनी जिन्दगी जी रहे हैं आपको भविष्य में आर्थिक समस्यों का सामना करना पद सकता है इसलिए जरुरी है आप आज से और अभी से सही दिशा में कदम बढायें.
अगर स्कोर 12 से कम है तो आप को अपनी खर्च करने की आदतों में बहुत सुधार करना पड़ेगा, सेविंग्स, इन्वेस्टमेंट, फाइनेंसियल प्लानिंग करके आप अपना स्कोर सुधार सकते हैं.
कहा जाता है की अगर समय रहते ही रोग की पहचान हो जाये तो रोगी को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाया जा सकता है लेकिन अगर रोग पहचानने में देरी हो जाये तो छोटा सा इन्फेक्शन भी जानलेवा हो सकता है.
इसलिए देर होने से पहले अपनी फाइनेंसियल फिटनेस सुधारें.
इसलिए देर होने से पहले अपनी फाइनेंसियल फिटनेस सुधारें.
मुझसे फ्री सलाह लेने के लिए उस पेपर को whatsapp या ईमेल करिए, मै आपकी मदद करूँगा आपके फाइनेंसियल प्लानिंग में जिसे से आपका स्कोर थोड़े समय बाद सुधर जायेगा और आप फाइनेंसियली फिट होंगे.
whatsapp- 9838822834
email- arthagyan@yahoo.co.in
No comments:
Post a Comment