श्री सोहन लाल द्विवेदी जी की कविता "कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती" से प्रेरणा ले कर कुछ पंक्तियाँ SIP और SIP के माध्यम से निवेश करने वालों या इसके बारे में सोचने वालों के लिए लिखने की एक कोशिश है, आशा है आपको पसंद आयेंगी.
इक्विटी मार्केट से डर कर निवेशक की नैया पार नहीं होती,
SIP करने वालों की कभी हार नहीं होती.
SIP करने वालों की कभी हार नहीं होती.
छोटी रकम जब बैंक अकाउंट से निकलती है
इक्विटी मार्केट के साथ, सौ बार गिरती और संभलती है
अर्थ व्यवस्था का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़ कर गिरना , गिर का चढ़ना फिर न अखरता है
आखिर में निवेशक की बचत बेकार नहीं होती
SIP करने वालों की कभी हार नहीं होती.
बुरी खबरों पर शेयर बाज़ार जब डुबकियाँ लगाता है
NAV का गिरना लोगों को डराता है
गिरावट में यूनिट्स भी अधिक मिल जाते हैं
कुछ दिन बाद मार्केट भी मंदी से उबर आते हैं
झोली निवेशक की खाली हर बार नहीं होती
SIP करने वालों की कभी हार नहीं होती.
वोलेटिलिटी इक्विटी मार्केट की सच्चाई है, स्वीकार करो
गिरावट आने पर निवेश हर बार करो
जब तक लक्ष्य न हासिल हो, SIP को न त्यागो तुम
मार्केट गिरते ही SIP तोड़ के न भागो तुम
मंदी में टिके बिना, जय जय कार नहीं होती
SIP करने वालों की कभी हार नहीं होती.
लक्ष्य बड़े हों या छोटे सभी मिल जाते हैं
जब छोटी-छोटी बचत भी सही दिशा पाते हैं
थोड़ी बचत, थोडा धैर्य, थोडा अनुशासन ही कामयाबी दिलाते हैं
जब भी जरुरत हो पैसे भी आसानी से मिल जाते हैं
मार्केट में समय दिये बिना धन की बौछार नहीं होती
SIP करने वालों की कभी हार नहीं होती.
महंगाई का डर आम आदमी को सताता है
पढाई के खर्चे देख के मन घबड़ाता है
रिटायरमेंट, पेंशन, दवा के खर्चे भी याद आते हैं
जो समय से SIP करना भूल जाते हैं
जल्दी SIP शुरू करने के लिए, यूँ ही मनुहार नहीं होती
SIP करने वालों की कभी हार नहीं होती.
ट्रेडिशनल तरीके निश्चित ब्याज भले दिलाते हैं
लम्बे समय में इक्विटी से वो बहुत पीछे छूट जाते हैं
महंगाई भी उन पर भारी पड़ जाती है
और टैक्स की लागत भी रिटर्न घटाती है
ऐसे ही इक्विटी में रियल रिटर्न की भरमार नहीं होती
SIP करने वालों की कभी हार नहीं होती.
पॉवर ऑफ़ कम्पाउन्डिंग की ताकत पहचानो तुम
SIP, बचत और निवेश का सुगम तरीका है मानो तुम
अपनी हर जरुरत के लिए प्लान कर डालो आज
कल कर देंगे बोल के अच्छे काम को न टालो आज
फिर भविष्य की चिंता करने की दरकार नहीं होगी
SIP करने वालों की कभी हार नहीं होगी.
Isse behtreen kuch aur nahi ho sakta ....
ReplyDelete