Thursday, March 2, 2017

आप ऐसे भी बचा सकते हैं किसी कैंसर मरीज का जीवन.....


आपके निवेश से कैसे हो सकता है कैंसर के मरीजों को फायदा....जानने के लिए पढ़े.

हमारे देश में प्रति वर्ष लगभग 10 लाख कैंसर के नए मामले सामने आते हैं. हम सभी जानते हैं कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और इसका इलाज एक गरीब और सामान्य परिवार के लिए बहुत महंगा होता है. कैंसर के इलाज में एक मरीज पर 1 लाख से 10 लाख रुपये या इस से ज्यादा का खर्च आता है. क्यूंकि इसका इलाज इतना महँगा है इसलिए कई मरीज या उनके परिवार के सदस्य या तो इलाज शुरू ही नहीं करा पाते या शुरू भी कराते हैं तो पैसे की कमी के चलते उसे पूरा नहीं कर पाते.

कितना अच्छा होता ऐसे जरूरतमंद गरीब मरीजों को समय से और पूरी चिकित्सा सुविधा मिल जाये  जिससे कि वो फिर से अपनी सामान्य जिन्दगी जी सकें और अपने परिवार के लिए, अपने देश और समाज के लिए अच्छे काम कर सकें.

ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए काम करती है... ICS (इंडियन कैंसर सोसाइटी ). यह संस्था साल 1951 से ही कैंसर के मरीजों के लिए काम कर रही है. इस संस्था ने पिछले 66 सालों में हजारों कैंसर के मरीजों को नया जीवन दिया है.

साल 2011 में HDFC म्यूच्यूअल फण्ड ने ऐसे मरीजों और उनके परिवार की मदद के लिए ICS के सहयोग से HDFC Debt Fund for Cancer Cure  शुरू किया. यह 3 साल की अवधि का एक क्लोज्ड एंडेड कैपिटल प्रोटेक्शन फण्ड था . इसके बाद साल 2014 में इसी प्रकार की दूसरी स्कीम लांच की. 

पिछले 6 वर्षों में इस छोटे से प्रयास ने लगभग 3128 कैंसर मरीजों को और उनके परिवार को ICCF (Indian Cancer Society - Cancer Cure Fund) के माध्यम से 81 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की, जिसका विवरण नीचे दिया गया है.



श्री पंकज जी ने 2011 में इस स्कीम (HDFCC) में 1 लाख रुपये का निवेश किया उनको इस बात की आज बहुत ख़ुशी है कि उनके छोटे से सहयोग से सुश्री क़ुर्बा रानी जैसी एक रिटायर्ड फोरमैन की बेटी की जान बच सकी जो कैंसर से पीड़ित थी और वो जहाँ काम करती थी उस संस्था ने किसी आर्थिक सहयोग के लिए मना कर दिया था. ऐसी स्थिति में जब उनके परिवार के पास इलाज के लिए 9.5 लाख रुपये नहीं थे , ICS के आर्थिक सहयोग से क़ुर्बा रानी के कैंसर का इलाज हुआ. आज वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और फिर से नौकरी करना शुरु कर दी हैं. ऐसी लगभग 3100 सच्ची कहानियाँ हैं जो श्री पंकज जी जैसे हजारों निवेशकों के कारण संभव हुई हैं.

HDFCC 2014, फण्ड की मेच्योरिटी होने वाली है और इसके सभी निवेशकों को उनका पैसा अगले कुछ दिनों में वापस दे दिया जायेगा. इस तरह के अच्छे काम में हमारा सहयोग चलता रहे इसलिए HDFC म्यूच्यूअल फण्ड इस महान उद्देश्य के लिए एक बार फिर से HDFC Charity Fund for Cancer Cure लांच कर रही है.

आइये जानते हैं इस फण्ड के बारे में और साथ में यह भी जानते हैं कि इस फण्ड में निवेश कर के आप कैंसर के मरीजों और उनके परिवार की मदद कैसे करते हैं.

HDFC Charity Fund for Cancer Cure, 1136 दिन की अवधि का एक क्लोज्ड एंडेड फण्ड है. इस फण्ड में इस बार  दो Plan हैं. पहला Equity Arbitrage Plan और दूसरा Debt Plan. 

दोनों प्लान रेगलर इनकम बनाने में सक्षम होंगे जिस से कि यह स्कीम अपने उद्देश्य  (Indian Cancer Society - Cancer Cure Fund project में अनुदान ) की पूर्ति निश्चित अन्तराल पर करती रहे.



कैसे होगी कैंसर मरीजों की मदद

यह स्कीम हर 6 महीने के अन्तराल पर डिविडेंड घोषित करेगी और  डिविडेंड की राशि का 100% या 50% आपके निर्देश के अनुसार ICCF में आपकी तरफ से अनुदान के रूप में चला जायेगा. साथ की साथ HDFC AMC भी कुल डिविडेंड के बराबर की राशि AMC की तरफ से ICCF को इस कार्यं के लिए अनुदान करेगी.



इस फण्ड में निवेश और आपके द्वारा अनुदान को नीचे दिए गए उदाहरण से समझें.

श्री राम कुमार जी ने HDFC Charity Fund for Cancer Cure- Equity Arbitrage प्लान में 5 लाख रुपये का निवेश किया. 6 महीने बाद इस स्कीम ने 4% का डिविडेंड घोषित किया. क्यूंकि श्री राम कुमार जी ने इस स्कीम में 50% डिविडेंड डोनेशन आप्शन लिया है तो कुल 20,000 रूपए के डिविडेंड में से 10 हजार रुपये की राशि श्री राम कुमार जी की बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जायेगी और शेष 10 हजार रुपये ICCF को अनुदान के रूप में श्री राम कुमार जी की तरफ से चले जायेंगे. 

यदि श्री राम कुमार जी 100% डिविडेंड डोनेशन आप्शन चुनेगे तो पूरा-पूरा 20 हजार रुपये ICCF को श्री राम कुमार जी की तरफ से अनुदान के रूप में चला जायेगा.

कैसे होगा आपके डोनेशन का प्रभाव दोगुना 
अब मान लीजिये इस प्रकार से कुल 12 करोड़ रुपये का अनुदान निवेशकों की तरफ से ICCF को किया जा रहा है तो इसी के बराबर की राशि HDFC AMC अपनी तरफ से ICCF को अनुदान करेगी. और इस प्रकार से आपके डोनेशन का प्रभाव दोगुना हो जायेगा. 

साथ में मिलेगी धारा 80G के अन्तर्गत कर बचत 
इस स्कीम में एक निवेशक की तरफ से डिविडेंड के रूप में जो भी अनुदान जाता है निवेशक उस राशि को इनकम टैक्स की धारा 80G के अन्तरगत टैक्स में छूट भी ले सकता है.

इस स्कीम में खर्चे ना के बराबर हैं
इस प्रकार के डेब्ट या इक्विटी आर्बिट्राज म्यूच्यूअल फण्ड योजनाओ में वैसे तो लगभग 1% तक एक्सपेंस होता है लेकिन इस योजना का उद्देश्य क्यूंकि सामाजिक कार्य में सहयोग है इसलिए AMC किसी तरह का इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फीस और डिस्ट्रीब्यूशन फीस नहीं चार्ज कर रही है. इस स्कीम का टोटल एक्सपेंस सिर्फ 0.05% होगा. जिसमे से 0.03% सर्विस टैक्स और अन्य क़ानूनी खर्च के लिए होगा और 0.02% इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम के लिए होगा.

निवेशक को कब मिलेंगे पैसे वापस
अवधि पूर्ण होने पर निवेशकों का पैसा उनको अपने आप वापस हो जायेगा इसके लिए निवेशक को कोई कार्यवाही नहीं करनी पड़ेगी. स्कीम की परिपक्वता 1136 दिन की है, यह अवधि पूरी होते ही निवेशक के दिए गए बैंक अकाउंट में पैसा अपने आप पहुँच जायेगा.

कैसे मिलेगा कैंसर के मरीजों को आपके निवेश से फायदा
ICCF में जो भी पैसा इस योजना के अन्तर्गत इकठ्ठा होगा उसे उन मरीजो पर खर्च किया जाता है जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से कम है और वो कैंसर से पीड़ित हैं. इसके लिए ICS की कमेटी सप्ताह में कम से कम एक बार मिलती है, इस मीटिंग ICS द्वारा चुने हॉस्पिटल से आये मरीजों के आवेदन और पात्रता के अनुसार कैंसर मरीजों का आर्थिक सहायता के लिए चुनाव किया जाता है . ICS ने पुरे देश के विभिन्न प्रान्तों को ध्यान में रखते हुए 16 कैंसर हॉस्पिटल को इस फण्ड के माध्यम से सहयोग करने के लिए चुना है. इसके बारे में पूरी जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पढ़ सकते हैं.

इस स्कीम में निवेश करने से पहले ऊपर दिए गए लिंक से SID डाउनलोड करें और पढ़ें.


कौन कर सकता है इसमें निवेश
1. Resident adult individuals either singly or jointly (not exceeding three) or on an Anyone or Survivor basis;
2. Karta of Hindu Undivided Family (HUF);
3. Minor (as the first and the sole holder only) through a natural guardian (i.e. father or mother, as the case may be) or a court appointed legal guardian. There shall not be any joint holding with minor investments.
4. Partnership Firms & Limited Liability Partnerships (LLPs);
5. Companies, Bodies Corporate, Public Sector Undertakings, Association of Persons or bodies of individuals and societies registered under the Societies Registration Act, 1860, Co- Operative Societies registered under the Co-Operative Societies Act, 1912, One Person Company;
6. Banks & Financial Institutions;
7. Mutual Funds/ Alternative Investment Funds registered with SEBI;
8. Religious and Charitable Trusts, Wakfs or endowments of private trusts (subject to receipt of necessary approvals as required) and Private trusts authorised to invest in mutual fund schemes under their trust deeds;
9. Non-resident Indians (NRIs)/Persons of Indian Origin residing abroad (PIO)/ Overseas Citizen of India (OCI) on repatriation basis or on non repatriation basis;
10. Foreign Institutional Investors (FIIs) registered with SEBI on repatriation basis;
11. Foreign Portfolio Investors (FPI) registered with SEBI on repatriation basis;
12. Army, Air Force, Navy and other paramilitary units and bodies created by such institutions;
13. Council of Scientific and Industrial Research, India;
14. Multilateral Financial Institutions/ Bilateral Development Corporation Agencies/ Bodies Corporate incorporated outside India with the permission of Government of India/ Reserve Bank of India.

क्यूँ करें इस योजना में निवेश-
इस योजना में निवेश करने का उद्देश्य लाभ कमाना तो नहीं है लेकिन यह योजना आपको मौका देती है कि आप अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए उस पर मिलने वाले लाभ का एक हिस्सा या पूरे लाभ को किसी ऐसे कैंसर पीड़ित मरीज के इलाज में सहयोग कर सकते हैं जो गरीब है और सक्षम नहीं है. वह और उसका परिवार कैंसर जैसी जानलेवा और खर्चीली बीमारी का सामना आपके सहयोग के बिना नहीं कर सकता.

पिछली दो योजनाओ में निवेश करने वाले लोगों ने ऐसे 3100 मरीजों और उनके परिवार की मदद की और शायद यही इस योजना का असली रिटर्न या लाभ है.

आप अगर 50% डिविडेंड डोनेशन आप्शन चुनते हैं तो लगभग सेविंग अकाउंट के बराबर टैक्स फ्री रिटर्न आपको मिल सकता है. साथ ही साथ आप को इनकम टैक्स की धारा 80G का भी फायदा मिलता है. 


कब कर सकते हैं इस योजना में निवेश
10 मार्च 2017 से 24 मार्च 2017 के बीच कोई भी निवेशक इस योजना में निवेश कर सकता है


इस योजना में कम से कम आप 50,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं. आपके द्वारा किये गए निवेश से मिलने वाले डिविडेंड का 50% या 100%  हिस्सा ही अनुदान के रूप में जायेगा. आपका मूल धन योजना के 1136 दिन पूर्ण होते ही आपके बैंक अकाउंट में वापस आ जायेगा.

एक बार यह विडियो जरुर देखें.



इस ब्लॉग का उद्देश्य इस योजना में पैसे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित  करना है. इस ब्लॉग को लिखने के लिए और इसमें किसी के निवेश करने से मुझे किसी भी तरह का आर्थिक फायदा नहीं मिलेगा. क्यूंकि यह स्कीम एक सामाजिक कार्य के लिए है इसीलिए पहली बार अपने ब्लॉग के माध्यम से मै किसी स्कीम में निवेश करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा हूँ. 
कृपया निवेश करने से पहले ऑफर डॉक्यूमेंट जरुर पढ़ें और अपने इन्वेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लें.

यदि आप इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो मुझे 9838822834 पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं. 

कृपया इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें. हो सकता है आपके इस सहयोग से इस योजना में निवेश करने के लिए और लोग भी प्रेरित हों.... कुछ गरीब कैंसर मरीजों को सहयोग मिल सके.

आगे बढ़ें..सहयोग करें...

No comments:

Post a Comment