Thursday, August 11, 2016

क्यूँ बनायें घर का बजट ...



Image Source: http://www.freedigitalphotos.net/


मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है मेरे लिए इसका कोई मतलब नहीं , मै बजट बना के क्या करूँगा...

मेरी इतनी कमाई ही नहीं कि घर का खर्च चले बजट बना के क्या होगा....

जितना कमाते हैं उतने में घर चला लेते हैं अब घर का बजट बना कर क्या करना...

यह जवाब लोगों से सुनने को मिलता है जब उनसे यह पूछा जाता है कि "क्या आप घर का बजट बनाते हैं"

हम अक्सर बजट बनाने का आधार अपनी आमदनी को मान लेते हैं...और गौर करने वाली बात यह है  जिसकी आमदनी अधिक है उसका भी वही जवाब होता  है  जो निम्न आमदनी या मध्यम आमदनी वाले का होता है ...

सबके जवाब का मतलब एक ही क्यूँ है ....उसके लिए बजट बनाना जरुरी नहीं है

ऐसा इसलिए है कि हम सभी लोग अपने पर्सनल फाइनेंस को ले कर इग्नोरेंट हैं . हमारी आमदनी से बजट बनाने और बजट ना बनाने का कोई सम्बन्ध नहीं है. यह हमारी पर्सनल फाइनेंस को ले कर हमारी समझ और गंभीरता पर ज्यादा निर्भर करती है कि हम अपने घर का बजट बनाये या नहीं

हो सकता है आपको अभी भी मेरी बजट बनाने से सम्बंधित बातें गैर जरुरी लग रही होंगी.

लेकिन बजट बनाना हमारे लिए उतना ही जरुरी है जितना किसी देश के लिए और जितना ही किसी कंपनी या बिज़नस के लिए. यहाँ पर यह फर्क नहीं पड़ता कि वह देश स्वीटजरलैंड है, भारत है या नेपाल  है, वह रिलायंस जैसी बड़ी कंपनी है या अमूल डेरी जैसी कोआपरेटिव संस्था हो या हमारे आप के शहर का कोई लोकल बिज़नस हो. बजट सभी देश बनाते हैं वो चाहें छोटे हों या बड़े, विकसित हों या विकासशील, छोटा बिज़नस हो या बड़ा बिज़नस. जैसे किसी देश की अर्थव्यवस्था चलने के लिए बजट बनाना जरुरी है, मतलब यह जानना जरुरी है की पैसे कहाँ से आ रहे हैं और समय-समय पर प्राथमिकताओं के आधार पर कहाँ खर्च होंगे. 

उसी तरह से बजट बनाना हमारे परिवार के और हमारे घर के लिए भी जरुरी है. यह हमारी आपकी इनकम पर नहीं , हमारी पर्सनल फाइनेंस को लेकर गंभीरता और समझ पर ज्यादा निर्भर करता है.

बजट बनाने का मतलब खर्चे कम करना नहीं है बल्कि  बजट बनाने का मतलब है अच्छे से खर्च करना, समझदारी से खर्च करना, सही जगह खर्च करना और अपनी लाइफ स्टाइल एन्जॉय करना.

बजट बनाने के फायदे -

आइये पहले यह जानते हैं कि बजट बनाने के फायदे क्या हैं 

1- बजट बनाने से आप पैसों को अपने कंट्रोल में रखते हैं अगर आप बजट नहीं बनाते तो पैसे आपको कंट्रोल में रखते हैं.
2- महीने की आखिरी समय में पैसों को लेकर जो स्ट्रेस आपको होता है बजट बना लेने से आपको वो झेलना नहीं पड़ता.
3- बजट बनाए से आपको खर्चों की प्राथमिकताओं का ज्ञान होता है और आपको गैर जरुरी खर्च का अहसास दिलाता है
4- जब आप बजट बनाते हैं तब वास्तव में आपको पता चलता है कि आपके पैसे कहाँ जा रहे हैं
5- बजट बना कर आप अपनी वो ख्वाइशें भी पूरी कर सकते हैं जो अपनी  जिम्मेदारियों के नाते आप ने ना चाहते हुए त्याग दी हैं. जैसे हो सकता है आपको अपने परिवार के साथ बाहर घुमने का शौक हो लेकिन रोज के खर्चे आप को ऐसा करने से रोकते हैं लेकिन आप बजटिंग करके फैमिली वेकेशन प्लान कर सकते हैं
6- बजट आप को पैसे के खर्च और कमाई को लेकर ज्यादा जागरूक बनाता है और आप को अपने परिवार की आर्थिक स्थिति की सही जानकारी होती है
7- बजट बना कर आप अपने परिवार का ज्यादा ध्यान रख सकते हैं, जब आप बजट नहीं बनाते तो गैर जरुरी चीजों पर इतना खर्च कर देते हो कि कई बार आपको जरुरी खर्चों के लिए स्ट्रेस लेना पड जाता है
8-  आप फाइनेंसियल इमरजेंसी के लिए ज्यादा अच्छे तरह से तैयार रहते हैं
9- बजट बना कर आप यह निश्चित कर सकते हैं की आप का पैसा आपके लिए कैसे काम करे क्यूंकि अब वह आपके कंट्रोल में है
10- आप अपनी सेविंग, इन्वेस्टमेंट और खर्चे आसानी से समझ सकते हैं
11- भविष्य में आने वाली पैसे की जरूरतों को समय से पहचान लेना आसान हो जाता है और आप उसके लिए समय से प्लानिंग कर लेते हैं
12- जब आप परिवार के सदस्यों के साथ घर के बजट बनाते हैं और उसका पालन करते हैं तो आप के परिवार के सदस्यों को पैसे के सही उपयोग की प्रेरणा मिलती है
13- बजट बना कर उसका पालन करने वाले परिवार की बचत करने की क्षमता बढ़ जाती है और उनकी लाइफ ज्यादा सुव्यवस्थित होती है
14- बजटिंग करने से आपको अपने फाइनेंसियल गोल्स प्राप्त करने में आसानी होती है
15- आप किसी की आर्थिक सहायता करने में भी सक्षम रहते हैं क्यूंकि तब आप को अपनी आर्थिक स्थिति का सही अंदाजा होता है

अकसर लोग बजट बनाने को लेकर इसलिए सशंकित रहते हैं कि इसमें समय बहुत ज्यादा लगता है और इससे आपको अपनी लाइफ स्टाइल से समझौता करना पड़ता है, लेकिन यह सच नहीं है, बजट बनाने और उसे फॉलो करने में आपको समय उस से भी कम जाता है जितना आप वीकेंड पर किसी  कॉमेडी शो को देते हैं और जहाँ तक बात लाइफ स्टाइल से समझौता करने की तो बजटिंग कर के ना केवल आप अपनी वर्तमान की लाइफ स्टाइल अच्छे से मैनेज कर लेते हैं बल्कि भविष्य में भी आप उस से बेहतर लाइफ स्टाइल जीने के लिए सक्षम बनते हैं.

इसलिए घर का बजट जरुर बनायें और उसे फॉलो करें.

मेरे अगले पोस्ट को जरुर पढ़ें ....कैसे बनायें घर का सही बजट...


No comments:

Post a Comment