हिंदी में एक कहावत है "अब पछताए का होत है जब चिड़िया चुग गई खेत" यह कहावत अमेरिका के 1980 के दशक की युवा पीढ़ी और 2018 की बुजुर्ग या सीनियर सिटीजन की पीढ़ी पर एकदम सटीक बैठती है. एक बात समझदार आदमी हमेशा कहते हैं की अपने बुजुर्गो के अनुभव से युवा पीढ़ी को जरुर सीखना चाहिए. तो ऐसी क्या बाते हैं जिनके बारे में 80 के दशक युवाओं को आज मलाल है और वो आज के अमेरिकी युवाओं को समझाना चाहते हैं और इन अमेरिकन बुजुर्गों की गलतियों से भारत के लोगों को क्या सीखना और समझना है, आज इसी विषय पर मेरा ब्लॉग केन्द्रित है.
अमेरिका में LendEDU नाम की एक संस्था ने 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों पर एक सर्वे किया, यह सर्वे Pollfish नाम की ऑनलाइन सर्वे करने वाली संस्था के माध्यम से किया गया. इस संस्था की वेबसाइट पर लगभग 100 मिलियन अमेरिकन नागरिक रजिस्टर हैं इनमे से 1000 ऐसे लोगों को रैंडमली सेलेक्ट किया गया जिनकी आयु 65 वर्ष की थी, यह सर्वे 26 मार्च 2018 से 31st मार्च 2018 तक चला. इस सर्वे में लोगों से उनके रिटायरमेंट और पर्सनल फाइनेंस के बारे में कुछ सवाल किये गए और उनसे इनके जवाब ईमानदारी से अपनी
समझ के अनुसार देने के लिए कहा गया.
65 वर्ष की आयु के लोगों पर यह सर्वे करने के पीछे इस संस्था की यह सोच थी कि आज की युवा पीढ़ी को उन गलतियों के बारे में आगाह कर सकें जो उनके दादा जी ने अपनी युवा अवस्था में की थी. तो आइये जानते हैं इस सर्वे में क्या सवाल किये गए उन सवालों के लोगों ने क्या जवाब दिए और उनसे हमे सीखने को क्या मिलता है.
सर्वे में पूछे गए प्रश्न और उनके जवाब प्रतिशत में
1) ऐसी कौन सी बात है, जिसे अपनी युवा अवस्था में आपने नजरअंदाज किया और अब वृद्धावस्था में समझ में गए या सीख लिया ?
a. अब समझ गए हैं कि चादर के बाहर पाँव नहीं निकालना चाहिए 26.68%
b. अब मैंने घर का बजट बनाना सीख लिया 25.95%
1) ऐसी कौन सी बात है, जिसे अपनी युवा अवस्था में आपने नजरअंदाज किया और अब वृद्धावस्था में समझ में गए या सीख लिया ?
a. अब समझ गए हैं कि चादर के बाहर पाँव नहीं निकालना चाहिए 26.68%
b. अब मैंने घर का बजट बनाना सीख लिया 25.95%
c. रिटायरमेंट के लिए बचत करना सीख लिया 15.68%
d. स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना सीख लिया 8.57%
e. क्रेडिट कार्ड से खरीददारी का नुकसान समझ में आ गया 14.65%
d. स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना सीख लिया 8.57%
e. क्रेडिट कार्ड से खरीददारी का नुकसान समझ में आ गया 14.65%
f. इनमें से कोई नहीं. 6.48%
2) अपनी युवा अवस्था में कौन सी फाइनेंसियल मिस्टेक का आज सबसे ज्यादा अफ़सोस है ?
a. रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त बचत नहीं की 21.4%
b. गैर जरुरी चीजों पर बहुत खर्च किया 17%
c. कमाया लेकिन कोई निवेश नहीं किया 12.3%
d. लोन के जाल में उलझे रहे 10%
e. सही जगह निवेश नहीं किया 5.5%
f. ऐसी नौकरी की जहाँ पैसे तो कमाए लेकिन एन्जॉय नहीं किया 5.1%
g. ऐसी नौकरी की जहाँ एन्जॉय तो किया लेकिन पैसे नहीं कमाये 5.8%
h. इनमे से कोई नहीं 20%
3. क्या लाइफ इंश्योरेंस आप के फाइनेंसियल स्ट्रेटेजी का महत्वपूर्ण अंग है ?
a. हाँ 46.9%
c नहीं 34.1%
d. कह नहीं सकते 19%
4. क्या आपको इस बात पर भरोसा है कि आपके पास रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त सेविंग या फण्ड है ?
a. हाँ 26.6%
b. नहीं 54.6%
c. कह नहीं सकते 18.8%
5. क्या सोशल सिक्यूरिटी के लाभ आपके फाइनेंसियल स्ट्रेटेजी के महत्वपूर्ण अंग है ?
a. हाँ 25.8%
c नहीं 29.7%
c नहीं 29.7%
d. कह नहीं सकते 44.5%
सर्वे के परिणाम और विश्लेषण
सर्वे के परिणाम बेहद चौकाने वाले हैं क्यूँ कि अमेरिका दुनिया के सबसे धनी देशों में एक है वहाँ की प्रति व्यक्ति आय हमारे देश के मुकाबले 30 से 32 गुने ज्यादा है, अमेरिका में सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट हमारे देश से बहुत अच्छी है वहां पर रिटायरमेंट अकाउंट प्लान 401(k) 1970-80 के दशक से ही प्रचिलित है, अमेरिका अपनी खुली अर्थव्यवस्था और दुनिया की सबसे बड़ी कैपिटल मार्केट वाला देश है उसके बाद भी सिर्फ 26.6% अमेरिकी बुजुर्ग यह मानते हैं कि उनके पास रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त सेविंग है जब की लगभग 55% अमेरिकी बुजुर्गों को आज यह लगता है कि उन्होंने रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त बचत नहीं है, लगभग 18% लोग अभी तक निश्चित नहीं कर पा रहे कि उनकी सेविंग पर्याप्त है या नहीं. इस प्रकार यह सर्वे दुनिया के सबसे धनी देश के बुजुर्गों की रिटायरमेंट फंडिंग की व्यवस्था की पोल खोल देता है जो यह बताता है सिर्फ 26 प्रतिशत अमेरिकी बुजुर्ग अपने रिटायरमेंट फण्ड को लेकर निश्चिंत हैं बाकि 74% के पास पर्याप्त सेविंग नहीं है.
सर्वे में जब इन लोगों से यह पूछा गया कि युवा अवस्था में कौन सी फाइनेंसियल मिस्टेक का उन्हें आज सबसे ज्यादा अफ़सोस है तो लगभग 52 प्रतिशत लोगों ने रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त बचत नहीं करने, निवेश ना करने और बेफजूल खर्चों पर अपना सबसे ज्यादा अफ़सोस या मलाल जाहिर किया.
समय से रिटायरमेंट फण्ड के बारे में सोचना बहुत जरुरी है क्यूंकि यही एक मात्र आर्थिक जिम्मेदारी है जिसके लिए बैंक आपको लोन नहीं देता. इसलिए सबसे पहले हम सभी को अपने रिटायरमेंट फण्ड के बारे में सोचना चाहिए.
फाइनेंसियल मामलों के विशेषज्ञ मानते हैं कि 25 साल के उम्र में रिटायरमेंट के लिए 2500 रुपये महीने का बचत व निवेश 30 वर्ष की उम्र के लगभग 5000 रुपये की बचत के बराबर होती है और अगर 40 वर्ष में कोई रिटायरमेंट के लिए निवेश करना शुरू करेगा तो उसे 20000 रुपये प्रति माह की बचत करनी होगी तब जा कर वो 25 वर्ष की उम्र से सिर्फ 2500 रुपये से शुरू करने वाले से थोडा ज्यादा रिटायरमेंट फण्ड बना पायेगा.
आज अमेरिका के वृद्ध नागरिकों को सबसे ज्यादा इस बात का मलाल है कि उन्होंने समय रहते रिटायरमेंट के लिए सेविंग नहीं शुरू की जिसके कारण लगभग 75% अमेरिकी बुजुर्ग अपनी बचत को रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त नहीं मानते.
समझदार वो होते हैं जो दूसरों की गलतियों से सीख लेते हैं आज हम सभी को इस सर्वे के परिणाम से कुछ सीखने की जरुरत है कहीं हम सभी वही गलतियाँ तो नहीं दोहरा रहे हैं जो अमेरिकी बुजुर्गों ने अपने युवा अवस्था में की.
आज आपको और हमें अपने आप से रिटायरमेंट से सम्बंधित कुछ सवाल पूछने हैं
1) क्या आज मुझे पता है कि मेरे रिटायरमेंट में कितना समय बाकी है ?
2) क्या आज मुझे पता है कि मेरे पास रिटायरमेंट के समय कितनी बचत होगी ?
3) क्या आज मुझे पता है कि मेरे पास रिटायरमेंट के समय मुझे कितने पैसे की आवश्यकता होगी ?
4) क्या आज मुझे पता है कि मै प्रति माह अपने रिटायरमेंट के लिए कितना और कहाँ निवेश कर रहा हूँ ?
5) क्या मेरे पास अपने रिटायरमेंट फण्ड बनाने के लिए समुचित योजना है ?
अगर इन सवालों के जवाब आपको अपने आप से नहीं मिल रहे तो फिर आज ही आपको सचेत होने की जरुरत है, आज ही आपको इसके बारे में सोचने और उस पर कार्य करने की जरूरत है. अगर आप ने यह काम आज नही किया तो भविष्य में आप भी इस बात पर अफ़सोस कर सकते हैं कि समय रहते मैंने क्यूँ नहीं सोचा और फिर वही कहावत याद आएगी... "अब पछताए का होत है जब चिड़िया चुग गई खेत."
सर्वे के बारे में और अधिक विस्तार से पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
सोर्स: https://lendedu.com/blog/what-are-senior-citizens-biggest-financial-regrets/